
ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 33 स्थित सेवाकेंद्र पर मदर्स डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला महिला पुलिस अध्यक्ष नीरज सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। सेवा केंद्र के इंचार्ज ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि मां परमात्मा का दूसरा रूप है। परमात्मा ने मां को इस धरती पर स्वयं का प्रतिरूप बनाकर भेजा है। मां शांति,प्यार,सहनशक्ति व अनेकानेक आध्यात्मिक गुणों से परिपूर्ण है। परंतु इन गुणों के साथ माताओं को स्वयं के अंदर वसुधैव कुटुंबकम की भावना को भी जागृत करना होगा ताकि सिर्फ एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज और विश्व के लिए वे पथ प्रदर्शक बन सके। मुख्य अतिथि श्रीमती नीरज नीरज सिंह ने इस अवसर पर अपनी मां के प्रति व्यक्ति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा की वह आज जहां तक पहुंची है, इसके पीछे उनकी मां की ही प्रेरणा हैं। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को हिंदू संस्कृति के संस्कारों से जोड़े रखें। कार्यक्रम में गीत, कविता व नृत्यो द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया भी दी गई। इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी, जूली बहन, मोनिका बहन, पूनम बहन,राधा बहन, निपुण भाई, उमेश भाई, राजीव भाई, दर्पण भाई सहित अनेक भाई बहन उपस्थित थे।