भाजपा🌷 की चुनाव आयोग से मांग, 👉पश्चिम बंगाल को घोषित करें अति संवेदनशील😲 राज्य
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल को अति संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग की है। बीजेपी ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस की केवल सीआरपीएफ तैनात हो। बीजेपी ने कहा कि उसे बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए आयोग बंगाल पुलिस की सुरक्षा में चुनाव न कराए।
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘बंगाल में चुनावों के दौरान होने वाली हिंसा के कारण बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं। बंगाल में हो रही हिंसा की आशंका देखते हुए हमने चुनाव आयोग से पूरे बंगाल को अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। सभी बूथ केंद्रों पर सीआरपीएफ की तैनाती करने की भी मांग की। बंगाल में चुनावों के दौरान मीडिया पर भी पाबंदी अघोषित तौर पर रहती है। हमने मीडिया को प्रवेश मिले इसकी भी मांग की।’