(गीता स्वर्णकार, हरेश उपाध्याय) दिल्ली:-आज दिल्ली में, बिजली के निजीकरण बिल 2021जोकि कैंद्र सरकार ने संसद में पारित करा लिया है,उसी के बिरोध में,ऑल इंडिया इलैक्ट्रिकसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन के बैनर तले देश के पंद्रह राज्यों के प्रतिनिधियों ने जंतर मंतर पर धरने-प्रदर्शन का आयोजन किया।इस प्रदर्शन में विभिन्न वर्गो के उपभोक्ताओं ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,असम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, पांडुचेरी, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया और कैंद्र सरकार से कठोर निजीकरण बिल 2021को निरस्त करने की मांग की गई।एआईई सीए के महासचिव समर कुमार सिंघा व अध्यक्ष रमेश पाराशर और लोकेश शर्मा ने, इस नये विधेयक की खामियां बताते हुए मांग रखी कि बिजली के प्रीपेड मीटर को चार्ज कराने का प्रावधान भी खत्म होना चाहिए। धरने के बाद में, उक्त प्रतिनिधि मंडल दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन भी गया और वहां बिजली मंत्री को, अपनी मांगों के मुतालिक एक ज्ञापन भी सौंपा।
बिजली के निजीकरण के बिरोध में जंतर मंतर पर धरना -प्रदर्शन #
Please follow and like us: