(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी )
नोएडा आज भारतीय जनता पार्टी के नोएडा विधान सभा मे पंकज सिंह के चुनाव कार्यालय का उदघाटन सेक्टर 4 मे किया गया ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठो एवं मंडलो के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया ।
उदघाटन के मौके पर बरिष्ठ नेता युवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आप सभी लोग पूरा जोर लगाइए और उत्तर प्रदेश मे सबसे अधिक मतो से विजयी बनाइऐ ।
विचार रखने वालो मे पूर्व विधायक विमला वाथम,राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता,राकेश शर्मा (पूर्व महानगर अध्यक्ष ) ,रवि मिश्रा,जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता (महानगर जिला अध्यक्ष ) ,प्रग्या पाठक(भाजपा उत्तर प्रदेश सदस्य ),राज कुमार झा( जिला महामंत्री)धर्मेन्द्र प्रधान,अशोक मोगा, (चुनाव प्रभारी ) डिम्पल आनंद(जिला महा मंत्री ),महेंद्र गौतम,संतोष सिंह (मंडल अध्यक्ष ) तथा सभी आठो मंडलो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।