दि ग्राम टुडे, प्रयागराज। युवा समाजसेवी छात्र हर्षित सचान ने संगम तट पर भईया जी का दाल भात परिवार अन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन वितरण करके अपना जन्मदिन मनाया।
अपने दोस्तों संग जन्मदिन मनाया रहे हर्षित सचान (प्रीतम नगर) ने कहा कि भईया जी का दाल भात परिवार का अद्वितीय संकल्प भूखमुक्त भारत संकल्प से प्रत्येक सक्षम नागरिक कों जुड़कर देश से भुखमरी खत्म करने का प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर शिवम मिश्र, सत्यम मिश्र, संकठा प्रसाद द्विवेदी, आर के पाण्डेय एडवोकेट, अंकित द्विवेदी आदि दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे।
Please follow and like us: