हिसार (राजेश सलूजा) : भागवत सेवा समिति बरवाला के तत्वावधान में अग्रवाल धर्मशाला बरवाला में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन बरवाला शहर में मंगल कलश यात्रा निकाली गयी। समिति प्रबंधक समाजसेवी महाबीर प्रसाद तंबाकू वाले ने बताया कि यह मंगल कलश यात्रा अग्रसेन धर्मशाला से आरंभ होकर मेन रोड व मेन बाजार से होती हुई कथा स्थल अग्रवाल धर्मशाला तक निकाली गयी। इस मंगल कलश यात्रा में समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण और कलश उठाए महिलाएं ढोल नगाड़ो पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धार्मिक भावना से वशीभूत होकर झूम रहे थे। इस दौरान अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन धाम से आए आचार्य सुरेश चंद्र शास्त्री ने अपनी मधुर आवाज में श्री भागवत महात्म्य एवं शुकदेव के जन्म के बारे में प्रवचनो व भजनों के माध्यम से गुणगान किया। मंच संचालन अजीत मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक महाबीर प्रसाद मित्तल, मास्टर प्रदीप कथूरिया, डॉक्टर कुलभूषण आहूजा, गगनदीप कथूरिया, राजेश मित्तल, डॉक्टर सुभाष चोपड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश मित्तल, कृष्ण मित्तल, मदन लाल चावला, आशा चुघ, नीलम सलूजा, आत्मप्रकाश व सुरेश गोयल समेत सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
भागवत सेवा समिति ने बरवाला शहर में निकाली मंगल कलश यात्रा
Please follow and like us: