हिसार (राजेश सलूजा) : आगामी होने वाले बरवाला नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा हिसार जिला मंत्री डॉ सुरेश जाखड़ के वार्ड नंबर 12 बरवाला में स्थित आवास पर नगरपालिका बरवाला चुनाव प्रभारी आशा खेदड़ ने वार्ड नं-12 बरवाला के लोगों की मीटिंग ली। इस मीटिंग की अध्यक्षता भाजपा बरवाला मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा ने की। इस मीटिंग में पहुँचे वार्ड नंबर 12 के लोगो की संख्या और वार्डवासियों का चुनाव के प्रति जोश व उत्साह को देखकर चुनाव प्रभारी आशा खेदड़ ने वार्ड नं-12 की जीत सुनिश्चित की और कहा कि हर व्यक्ति नगरपालिका के चुनावों में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दे तो वार्ड न०- 12 ही नही बल्कि बरवाला में भी भाजपा के चैयरमेन की जीत सुनिश्चित है। इस दौरान डॉ सुरेश जाखड़ की धर्मपत्नी गीता जाखड़ ने चुनाव प्रभारी आशा खेदड़ को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विस्तारक अमन शर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, साधु राम जाखड़, डॉ सुरेश जाखड़, देवेंद्र शर्मा , पर्यावरण संरक्षण विभाग जिला प्रमुख शमशेर पंघाल, डॉक्टर वज़ीर गिल, सतीश गिल, रोशन पुनिया, कृष्ण सोनी, मुनीश गोयल, सत्यवान सरपंच, दयानंद जांगड़ा, होशियार सरपंच, होम सिंह पुनिया,चांदीराम नैन व कृष्ण बूरा समेत काफी संख्या में महिलाए भी मौजूद रही।
बरवाला में डॉ सुरेश जाखड़ के आवास पर नगरपालिका वार्ड नं-12 के चुनाव की मीटिंग को लेकर उमड़ा जनसैलाब
Please follow and like us: