*बड़ी खबर BigBreaking*
*
हापुड़ के रेलवे रोड स्थित पार्क के सामने केनरा बैंक मैं ग्राहकों से आधार कार्ड बनाने के नाम पर ओवर रेटिंग का मामला सामने आया है 200व 300 रुपए लेकर आधार कार्ड बनाने का बड़ा फर्जीवाड़ा धड़ल्ले से चल रहा है जब इस मामले की पड़ताल करने हमारे संवाददाता निकले तो मामला काफी हद तक उचित पाया गया आधार कार्ड मशीन ऑपरेटर की जगह सचिन कुमार जो गुलावठी के रहने वाले बताए जा रहे हैं उनको मौके पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाते हुए इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि मोहम्मद नसीम आलम की जगह सचिन कुमार मशीन को ऑपरेट कर रहे हैं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि मामले में कही न कही बैंक अधिकारियों की मिलीभगत बताई जा रही है। ब्यूरो रिपोर्ट अंकित गुप्ता✍🏻✍🏻
Please follow and like us: