नोएडा 28 सितंबर 2021 समाज जागरण
आगामी चुनाव से पहले की सरगर्मी तेज। सभी पार्टिया कर रही है आत्म मंथन। पार्टियों के द्वारा बूथ से लेकर जिलास्तरीय कमेटी का समीक्षा बैठक की दौर जारी। इस क्रम में आज नोएडा में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जिला स्तरीय संगठन की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं से सलाह लेकर चुस्त दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।
चुनाव 2022 के मध्यनजर बहुजन समाज पार्टी ने ज़िला गौतमबुद्ध नगर की ज़िला स्तरीय संगठन की समीक्षा बैठक की। ज़िला अध्यक्ष श्री लखमी सिंह के अध्यक्षता में सम्पन बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी( मेरठ मण्डल,मुरादाबाद मण्डल व बरेली मण्डल) राजकुमार गौतम(पूर्व मंत्री), श्री मनोज जाटव, श्री सोहनवीर जाटव, श्री सिंहराज जाटव व श्री रामप्रसाद प्रधान रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट व श्री बाबूलाल गौतम रहे। सम्मानित उपस्तिथि में मेरठ मण्डल सेक्टर प्रभारी श्री ब्रह्मप्रकाश, श्री अजीत पाल(पूर्व मंत्री), श्री विनोद गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता श्री नरेंद्र भाटी डाढ़ा,ज़िला संगठन मंत्री श्री अनस जावेद, ज़िला महासचिव श्री ओमप्रकाश कश्यप, ज़िला प्रभारी/सचिव श्री रोहताश जाटव, श्री रविंदर गौतम, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष श्री धीर सिंह गौतम, दादरी विधानसभा अध्यक्ष श्री देवीसरन गौतम, जेवर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार, BVF ज़िला संयोजक श्री वीरपाल गौतम, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री विनोद शर्मा भारद्वाज, ग्रेटर नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री राव रविंदर भाटी,पूर्व कॉर्डिनेटर श्री मुरारीलाल प्रधान एडवोकेट, पण्डित साजन शर्मा, श्री गंगदान नेता, श्री दिनेश गौतम(रौनीज), श्री रामबदल एडवोकेट,श्री हरप्रसाद, श्री आनंद भाटी व वरिष्ठ कार्यकर्ता गण शामिल हुए।