दैनिक समाज जागरण चंदौसी/ बहजोई/संभल।निजी स्कूल गोल्डन पब्लिक स्कूल चौकी पार बहजोई में छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया । स्कूल के प्रबंधक संजय बजाज ने अपने हाथों से स्कूल में और कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को रिपोर्ट कार्ड और पुरस्कार स्वरूप ट्राफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । अपर सेक्शन में दूसरी कक्षा के गगन राघव ने सर्वाधिक 98•71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया,वही चौथी कक्षा में मगन राघव ने सर्वाधिक अंक 97•28 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । लोअर शेक्शन कक्षा एलकेजी के अनन्त वार्ष्णेय ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी प्रथम स्थान पाले वाले छात्र/छात्राओं को स्कूल के सभी स्टाफ की ओर से बधाई दी गई। इस अवसर पर साकार वार्ष्णेय,भूमि वार्ष्णेय,आदित्य कुमार,कनक वार्ष्णेय, शालिनी ,सोनी,आदि अध्यापक मौजूद रहे ।
