10 अप्रैल 1967 का दिन । एक युग द्रष्टा प्रकाश लाल जी को मन मस्तिष्क में एक विचारधारा ने जन्म लिया, जिसे नाम दिया गया भारतीय योग संस्थान । इस वर्ष यह संस्थान अपनी 53वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर नोएडा के विभिन्न सेक्टर तथा पार्कों मे विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।