नवादा (आर्यन मोहन) साइबर अपराध के मामले में झारखंड का जामताड़ा अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है, मगर बिहार का नवादा जिला भी जामताड़ा से अब कम नहीं है, क्योंकि इस जिले में भी साइबर अपराध के मामले में बेतहाशा इजाफा हुआ है।
यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों की पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने के लिए नवादा अक्सर पहुंचती रहती है।
इसी कड़ी में जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के ग्राम बजरंग बीघा में पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध में लिप्त चार युवकों को अपने गिरफ्त में लिया है।
पुलिस ने इस दौरान उनके पास से नौ मोबाइल सेट और ठगी करने वाले लोगों के नाम और मोबाइल नम्बर की लिस्ट बरामद किया है।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के बजरंग बिघा गांव में एक साथ बड़े पैमाने पर साइबर अपराधी जुटे हैं और लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं।
इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गांव से उत्तर बधार से ग्रामीण रामस्वरूप राउत के पुत्र नवलेश राउत ,नरेश प्रसाद के पुत्र मोहन कुमार , अरविंद प्रसाद के पुत्र सौरभ कारू कुमार को मौके से गिरफ्तार किया है.जबकि कई अपराधी वहां से भागने में सफल रहे।
पुलिस गिरफ्तार किए गए ठगों से पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का खुलासा करने में जुटी है।
सावधान ! जामताड़ा को छोड़ आगे निकला नवादा,फिर पुलिस के हत्थे चढ़े 4 साइबर ठग ।
Please follow and like us: