समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रैली का बहिष्कार कर पत्रकार और मीडिया कर्मियों ने जताया आक्रोश
समाज जागरण ब्यूरो चीफ संजय मिश्रा चित्रकूट
पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के चित्रकूट मंडल अध्यक्ष बांदा संजय मिश्रा ने एटा में पत्रकारों के साथ हुए हमले दुखद एवं निंदनीय है तथा समाजवादी पार्टी के द्वारा बार-बार पत्रकारों के साथ हो रहे हमलों से प्रदेश के पत्रकार और मीडिया कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने आगे बताया कि सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समय रहते अगर सुधार नहीं करते तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में पत्रकार समाजवादी पार्टी का कवरेज नहीं करेंगे क्योंकि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ के साथ-साथ देश का आईना भी है पत्रकार और मीडिया कर्मी किसी पार्टी या नेता की गुलाम नहीं है आपको बताते चलें कि एटा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव रैली करने आ रहे थे कि सपा प्रमुख के आने के लगभग 1 घंटे पहले ही सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की रैली का कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र भाषण कर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पत्रकार और मीडिया कर्मियों के साथ यह हरकत देख कर मीडिया कर्मी आक्रोशित हो गए और रैली का बहिष्कार कर रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गए हैरत की बात यह है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अभी मुख्यमंत्री बने नहीं और आए दिन पत्रकार और मीडिया कर्मियों के साथ अभी से गाली गलौज और मारपीट का सिलसिला जारी कर दिया श्री मिश्रा ने आगे बताया कि पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन पत्रकार और मीडिया कर्मियों के साथ हुई इस घटना की घोर निंदा करता है और शासन प्रशासन से मांग है कि पत्रकार और मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी और मारपीट करने वाले सपा कार्यकर्ताओं को जेल भेजकर सख्त कार्यवाही की जाए
एटा में पत्रकारों के साथ बदतमीजी और मारपीट करने वाले सपा कार्यकर्ताओं को जेल भेज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए ।
संजय मिश्रा
Please follow and like us: