बरेली के तहसील नवाबगंज क्षेत्र की ए एन एम ने एकत्रित होकर उच्च अधिकारियों का किया विरोध, लगाए कई आरोप
समाज जागरण
संवाददाता फहीम अहमद सकलैनी
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में ए एन एम का अपने उच्च अधिकारियों द्वारा हो रहा शोषण चिकित्सा क्षेत्र में एएनएम आर सी एच ओ से हो रही पंद्रह ₹1500 सौ प्रति माह की वेतन कटौती तथा प्रधानमंत्री द्वारा प्रेग्नेंट महिला के लिए दिए जा रहे पैसों में से भी प्रतिमा एन एम ए के पैसे से कटौती की जा रही है प्रशासन के ही अधिकारी सी एच ओ सचिन कुमार द्वारा पूरे मंडल की एन ए में कार्यकर्ता शोषित हो रही हैं उनके ऊपर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का हाथ है उनकी लिखित शिकायत आशा बहुओं ने अपने अधिकारियों को भी दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा शिकायतकर्ता का ही ट्रांसफर एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के ही डॉक्टर दिनेश सिंह सीएचसी के अधिकारी तथा सचिन कुमार के कहने पर राबिया खातून ने ए एम एन के फर्जी सिग्नेचर नाम क्रमशाह कल्पना श्रेष्ठ पूनम मौर्य अंजुम आरा सुमन रानी के फर्जी सिग्नेचर करके सचिन कुमार के पक्ष में सीएमओ ऑफिस में ज्ञापन दिया तथा बना उसकी कार्रवाई रोकने का प्रयत्न किया।
सचिन कुमार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर है जो कि पूरा ब्लॉक अपने ढंग से हैंडल करता है तथा सरकार द्वारा ए एन एम माताओं बहनों को सरकार द्वारा दी गई लाभ को काटकर उनकी सैलरी उनके योजनाओं के पैसे सब हड़प कर जाता है तथा उस पर किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। पूरे ब्लॉक कथा मंडल की ए एम एन का यूं ही अधिकारियों द्वारा शोषण हो रहा है तथा आवाज उठाने पर उल्टा उनका ट्रांसफर तथा संविदा पर कार्यरत है मन को नौकरी से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है जिस पर पूरा चिकित्सा अधिकारी प्रशासन मौन है जिसकी शिकायत सीएमओ से भी की गई मगर उन्हें भी इस कार्यवाही पर कोई ध्यान ना देकर उल्टा संविदा आशा बहूओ कार्यकर्ता को ही स्थानांतरित कर दिया।