सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुत्ते (Dog) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. भूखे कुत्ते को अपने बरतन में खाना नहीं दिखा तो उसने भौंक-भौंककर बवाल (Dog Got Angry After Watching Empty Plate) काट दिया.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुत्ते (Dog) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. भूखे कुत्ते को अपने बरतन में खाना नहीं दिखा तो उसने भौंक-भौंककर बवाल (Dog Got Angry After Watching Empty Plate) काट दिया. वो तब तक भौंकता रहा, जब तक उसकी प्लेट में खाना नहीं डाल दिया गया. इस मजेदार वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी (IFS Officer Praveen Angusamy) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भूखे कुत्ते को जब प्लेट में खाना नहीं दिखता है, तो वो जोर-जोर से भौंकने लगता है. फिर खाली कटोरी को उठाकर मालिक के सामने फेंक देता है. उसके बाद वो फिर भौंकने लगता है. ऐसा लग रहा हो, जैसे वो मालिक से खाना देने को कह रहा हो.
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भूख लगने के आधे सेकंड बाद आपका रिएक्शन…’
इस वीडियो को उन्होंने 5 अप्रैल को शेयर किया है, जिसके अब तक 500 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…
खाली कटोरी देख गुस्साया भूखा कुत्ता, मालिक के सामने फेंका बरतन और फिर किया कुछ ऐसा – देखें Video
Please follow and like us:
You must log in to post a comment.