वतन की आवाज
अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का अभियान “कंट्रीब्यूट ए नोटबुक ” का शुभारम्भ श्री सौरभ जैन , वाईस प्रेजिडेंट , पेटीएम के द्वारा दिनांक 30-Mar-2019 तो पेटीएम के नॉएडा ऑफिस से किया गया | इस अभियान का उद्देयेश आर्थिक रूप से पिछड़े बालक बालिकाओं को शिक्षा के लिए जरूररी वस्तुएं उपलब्ध करना है | इस अभियान के माद्यम से अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी लोगों से अपील करती हैं की जब वह अपने बच्चे के लिए किताब कॉपी खरीदने के लिए जाए तो एक नोटबुक और पेंसिल एक गरीब बच्चे के लिए भी ले। अपने आस पास किसी जरूरत मंद बच्चे को दें या फिर हमसे संपर्क करें । हम इन वस्तुओं को जरूरतमंद बालक बालिकाओं को तक पहुँचाकर उनका सहयोग करेंगे | इस अवसर पर गीतांजलि कुशवाहा (संस्थापक – अमरपुष्प ), आशीष कुशवाहा (सह संस्थापक – अमरपुष्प ), डॉ. प्रियंका सिंह (मेंबर – अमरपुष्प ), अलीना, अप्रतिम , मजिष्ठा , जुलीशा , अमरपुष्प टीम तथा पेटम टीम उपस्थित रहे ।सभी ने मिलकर संस्था के अभियान के सफल बनाने के प्रण लिया | अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी पिछले ८ वर्षों से प्रयागराज और ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आर्थिक रूप से कमजोर बालक बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा दे रही है । उनके बेहतर जीवन के लिए हर संभव कार्य कर रही है अमरपुष्प के बारें में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं
अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी का अभियान “कंट्रीब्यूट आ नोटबुक ” का शुभारम्भ
Please follow and like us: