अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी👤 पर साधा निशाना, बोले- टोपी🧢 और सीटी दूंगा करें देश की चौकीदारी
लोकसभा चुनाव में नेता बयानों के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। मतदाताओं के दिलों पर राज करने के लिए शायद उन्हें बदजुबानी बेहतर हथियार नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा।
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में कहा कि ये समझ के बाहर है कि पीएम नरेंद्र मोदी हैं क्या। कभी वो चायवाल बन जाते हैं, तो अब वो दूसरे रूप में नजर आ रहे हैं। इस चुनाव से ठीक पहले वो चौकीदार बन चुके हैं।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चायवाला बनकर उन्होंने देश को गुमराह किया और अब चौकीदार बन कर वही काम कर रहे हैं। पीएम मोदी जब चायवाला बने तो उस वक्त मैंने कहा कि चाय की केतली, चुल्हा मैं दूंगा चाय बनाकर वो पिलाएं। पीएम मोदी वो शख्स हैं जो कभी नाले की गैस से पकौड़ा बनाते हैं। और अब जब वो चौकीदार बन चुके हैं तो वो उन्हें टोपी और सीटी देंगे। ये बेहतर होता कि पीएम नरेंद्र मोदी टोपी और गले में सीटी बांधकर देश की चौकीदारी करें।