बगहा (नीरज मिश्रा )
बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना परिसर में सोमवार को होली व शब- ए – बारात को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक मिश्रा के अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में दोनों सामुदाय के लोग दर्जनों की संख्या में शामिल रहें। बैठका को संबोधित करते हुए एसङीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से होली पूर्व के साल अच्छा से नहीं हो सका। इसलिए होली को सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी लोग संपन्न करें। कहा कि होली मे हुडदंग नहीं चलेगी। उत्पात मचाने वालों पर विशेष नजर प्रशासन की रहेगी।
होली पर्व खुशियों का त्योहार है। शराब मुक्त बिहार में शराबबंदी कानून का पालन करें। डीजे पर प्रतिबंध लगाते हुए एसङीएम ने कहा कि बिना अनुमति के डीजे नहीं बजेगा, अन्यथा कार्रवाई तय है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक कुमार प्रशांत, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, सरपंच जग्रनाथ यादव, समाजसेवी गुडलक राव , बब्लु मिश्रा, मुखिया मो आजाद, मो इमरान , वृजेश राव, अशोक यादव, मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही , बच्चा पांडेय समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
होली में हुडदंग मचाने और डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई: अनुमंडल पदाधिकारी बगहा
Please follow and like us: