ऐसे तो रेलवे बदनाम है अपने सुरक्षा इंतजामात के लिए लेकिन आज की इस प्रशसनीय कारवाई से एक बार फिर से विश्वास बहाल करने मे मदद मिली है। हेमलता गुर्जर आबूरोड से ट्रैन मे बैठी तभी कुछ सड़क छाप लड़को ने उनके साथ तथा उनके साथ बैठी और भी महिलाओं े के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर हेमलता ने हिम्मत नही हारी और गुगल पर नम्बर सर्च की और रेलवे पुलिस को सूचना दी।
video यहाँ देखे. https://www.youtube.com/edit?o=U&video_id=Fh8yfBn-DzA
इस पर रेलवे पुलिस और जी आर पी के टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए उसके अगले स्टेशन को छावनी मे तबदील कर दिया। जब गाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुँची तो पूरा स्टेशन ही छावनी मे तबदील हो चुका था। रेलवे पुलिस ने हेमलता के निशानदेही पर -10 से 12 लड़को को गिरफ्तार कर लिया।
महिला नसीराबाद की है , पूर्व कांग्रेस विधायक रामनारायण गुर्जर जी की भतीजी है। इस कारवाई के बाद रेलवे पुलिस की एक बार फिर से बाह बाही हो रही है। हाल ही मे इस प्रकार की कई कारवाई किया गया है। बस लोग ही शिकायत करने से डरते है। लोगो को आगे आकर शिकायत करना चाहिए।