*⛩ राम मंदिर पर सिर्फ भाजपा🌷 का एकाधिकार नहीं, सभी करें🤝 सहयोग: उमा भारती*
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या में दिए बयान भगवान राम सिर्फ भाजपा के नहीं हैं पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे के इस प्रयास के लिए हम उनकी सराहना करते हैं। राम मंदिर पर सिर्फ भाजपा का एकाधिकार नहीं है।
उमा भारती ने कहा कि भगवान राम हम सबके हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हूं कि वो राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें। मैं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अकाली दल, असदुद्दीन औवेसी, आजम खान और अन्य से कहूंगी कि वो राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें।
इससे पहले आयोध्या गए उद्धव ठाकरे ने रविवार को सरकार से राम मंदिर निर्माण की तारीख बताने के लिए भी कहा है। उन्होंने 56 इंच के सीने के बजाय दिल में मंदिर के लिए मजबूती की बात करके पीएम मोदी की घेराबंदी की। ठाकरे ने कहा कि अगर राम मंदिर का मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव के वक्त उसे इस्तेमाल न करें। साथ ही जनता से माफी मांगते हुए बताएं कि राम मंदिर निर्माण का वादा भी एक जुमला था।