बैंक मैनेजर पर भ्रष्टाचार का आरोप सरकार भले ही गरीब किसानों की मसीहा बनकर मदद कर रही हो लेकिन भेड़िए की खाल में बैठे मौजूद भ्रष्ट अधिकारी किसान को पनपने नहीं देंगे बता दे आपको कि बैंक मैनेजर को कुछ भी करने का लाइसेंस है या फिर शासन-प्रशासन की मिलीभगत से देता है अंजाम
बता दे आपको थाना रजपुरा क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक स्थित गवा में प्रार्थी नाथू पुत्र लोकी निवासी मोलन पुर फसल श्रण मोचन ₹100000 प्रार्थी मोर सिंह पुत्र बाबूराम निवासी सिरसा ₹33000 प्रार्थी धर्मवीर सिंह पुत्र रमेश निवासी कुदारसी फसल ऋण राशि ₹170000 बैंक मैनेजर हड़प गया जब प्रार्थी धरम वीर पुत्र रमेश थाना रजपुरा जाकर बैंक मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो मुकदमा 32/18 धारा 420 के तहत दर्ज हुआ लेकिन मुकदमा 420 धारा सफेद पन्नों तक ही सीमित रही बैंक मैनेजर के खिलाफ अभी तक कोई आगे कानूनी कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित ने शासन से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई अगर पीड़ित को कोई नया नहीं मिला मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई ना होने के कारण मैनेजर की दबंगई बढ़ती जा रही है जिसके कारण सैकड़ों किसान पीड़ित हैं