प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर दिए गए बयान से पंजाब की राजनीति में घमासान मच गया है। प्रधानमंत्री माेदी ने पंजाब में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला किया। कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि पूर्व कांग्रेेस सरकार नेे पहले देश के जवानों को वन रैंक, वन पेंशन पर ठगा और अब किसानों से कर्ज माफी के नाम पर ठगी की जा रही है। पंजाब में एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया गया। इसके बाद पंजाब में कांग्रेस में उबाल आ गया।
पीएम के इस बयान ने पंजाब में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। पंजाब में भाजपा के गठबंधन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने इस बयान का जहां स्वागत किया है वहीं, राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री ने सख्त विरोध किया है। सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है। रंधावा ने यहां तक कहा, पीएम मुझे समय दें, मैं उन्हें कर्ज माफी से संबंधित सारी फाइल दिखा देता हूं। जिन 3.17 लाख किसानों के खातों में हमने दो लाख रुपये तक कर्ज माफ करने के लिए 1817 करोड़ रुपये डाले हैं उसकी डिटेल दे देता हूं।