डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से◽◽◽◽◽ जिला प्रशासन को मिली एक और उपलब्धि, जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा अरुण यादव एवं अनिल भाटी पर लगाए गए एनएसए को शासन के एडवाइजरी बोर्ड ने किया कंफर्म◽◽◽◽◽◽ जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों एवं बदमाशों के विरुद्ध निरंतर रूप से सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, जिला बदर, एनएसए तथा अन्य कठोरतम कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रस्तावित की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा अरुण यादव एवं अनिल भाटी पर विगत माह एनएसए लगाई गई थी जिसमें जिला प्रशासन को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों अपराधियों पर लगाए गए एनएसए को शासन के एडवाइजरी बोर्ड द्वारा कंफर्म कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कटिबद्ध है और इसी उद्देश्य से सभी प्रकार के अपराधियों पर जिला प्रशासन के द्वारा कठोरतम कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर◽◽◽◽◽ देखें रिपोर्ट👇
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से जिला प्रशासन को मिली एक और उपलब्धि,
Please follow and like us: