संवाददाता अरविन्द मिश्रा
भिण्ड जिले में इन दिनों किराये की डिग्री लेकर पैथोलॉजी लैब खोलकर परीक्षण करके अच्छे खासे दाम यहां के रसूखदार कमा रहे हैं
क्योंकि जिला अस्पताल के अधिकारी और डॉक्टरों की मिलीभगत से भिण्ड शहर में प्राइवेट पैथोलॉजी लैब दिनों दिन तेजी से फल-फूल रही है
क्योंकि कोई भी मरीज जिला अस्पताल चिकित्सा कराने जाता है तो उसका कोई भी टेस्ट अस्पताल मे ना कर सीधे परचा अपने मनपसंद पैथोलॉजी पर लिख दिया जाता है और मरीज सीधे उसी पैथोलॉजी में जाकर अपने टेस्ट और चेकअप कराता है जिसका कमीशन डॉक्टर साहब का बंधा रहता है
इसी कारण यहां शहर में अब कुकुरमुत्ता की तरह पैथोलॉजी लैब खुल गई है और टेस्ट करने की लगता परंपरा तेजी से फल-फूल रही है
वही जिले के आला अधिकारी आंख मूंदे कुंभकरण नींद में लगता सो रहे हैं तभी तो यह पैथोलॉजी लैब आए दिन जिले में बिगर रोक-टोक के खुले जा रहे है