गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोज धामा जी अपने सैकड़ों समर्थकों को लेकर सैकड़ो गाडियों के काफिले के साथ पिछले 25 महीनों से मंडोला एवं मीरपुर गांव के धरनारत किसानों के बीच पहुंचे। इस अवसर पर लोनी क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री मनोज धामा जी ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 25 महीनों से बेहद कठिन हालातों का सामना करते हुए अनेकों बार विषम परिस्थितियों में भी आप लोगों का धरना लगातार जारी है मैं आप लोगों के बीच नेता बनकर नही एक किसान का बेटा बन कर आया हूं जो कि अपने किसान परिवारों के दुख से बहुत दुखी है और मुझे लगता है आपकी इस समस्या का हल होना चाहिए। मैं अपने पार्टी के उच्च अधिकारी तक आप सभी किसानों की आवाज पहले भी पहुंचा चुका हूं और अब पुनः प्रयास करूंगा कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का निस्तारण किया जाए ।
सभी किसानों ने मनोज धामा जी पर विश्वास जताते हुये उनकी बात बेहद संजीदगी से सुनी एवं आंदोलन के दौरान आयी विभिन्न परेशानियों का जिक्र भी मनोज धामा जी से किया ।
इस अवसर पर देवेंद्र ढाका, बबलू खलीफा ,सभासद सतपाल शर्मा, बबलु शर्मा ,रोहित भारद्वाज, कमल शर्मा ,निशा ठाकुर ,मनीष ठाकुर ,अमित तोमर, मुकेश पाल,प्रेमशंकर दुबे,नितिन शर्मा, सुनील ,रूपेन्द्र चौधरी, इन्द्रजीत, अशफाक, निसार सैफी, अखिल मेम्बर, सलाउद्जीन, विजय भाटी, राहुल बैसोया, योगेन्द्र पांचाल, राजीव शर्मा, देवेन्द्र पाल, सुरेन्द्र बैसोया, सतीश जैन,आकाश धामा, इसरार बेग, खुशनूद, रहीस,बिल्लू अल्वी, मिंटू गालियान,राजेन्द्र वर्मा,अजय गर्ग, हिमाँसु लौहरा, चाँदबीर, सतबीर चौधरी,योगेन्द्र मास्टर, सुशील पंडित जी, राजेश बन्थला, संजीव जंगाला, मनवीर तेवतिया ,मोनू मुण्डे, बबलू ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोज धामा जी अपने
Please follow and like us: