कल्यान ( पूर्व )
रिपोर्ट वतन की आवाज़
कल्यान पूर्व हिरापन्ना सोसाइटी जो काका ढाबा के पीछे कल्याण पूर्व में स्थित है 14 जनवरी की देर रात्रि करीब 2 बजे भीषण आग लग गयी जिसमे 4 बाईक जल के खाक हो गई जबकि 3 से 4 गाड़ी भी इस अग्निकांड से छतिग्रस्त हो गयी , रात्रि के दौरान पूरी बिल्डिंग धुवा- धुवा हो गई रात्रि का मामला होने से किसी को कुछ भी सुझा नहीं पूरी सोसाइटी में अफरातफरी मच गई इस अग्नि कांड के समय कुछ लोग फायर बिग्रेड के कर्मचारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका नम्बर नॉट रिचेबल बता रहा था , स्थानिको के 100 नम्बर डायल करने पर मौके पर पुलिस की तीन टीम पहुची जिसके बाद सोसाइटी के लोगो की मदद से पुलिस वालों ने आग बुझाने में सफलता प्राप्त की और इस प्रकार से एक बड़ी दुर्घटना टल गई फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है ।